पीएम मोदी 9 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा में, तैयारी में जुटा प्रशासन, पुलिस अलर्ट

ग्रेटर नोएडा। यहाँ के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे यूनाइटेड नेशंस के 14वें ग्लोबल कन्वेंशन को संबोधित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आगामी नौ सितंबर को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन जहाँअलर्ट हो गया है वहीं मेरठ कमिश्नर अनीता मेश्राम व आईजी आलोक सिंह ने जिला का दौरा किया और कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए। प्र

धानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अधिक पुख्ता की जाएगी। बता दें 2 से 13 सितंबर तक चलने वाले यूनाइटेड नेशंस के 14वें ग्लोबल कन्वेंशन में 190 से अधिक देशों के प्रतिनिध मृदा की गिरती गुणवत्ता को सुधारने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा करने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं। इस महत्वपूर्ण कन्वेंशन में भविष्य के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी।

पीएम के कार्यक्रम को लेकर मेरठ कमिश्नर अनीता मेश्राम ने प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री का जिस मार्ग से आगमन होगा, उस पर समय रहते रिहर्सल आदि की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए। ऐसी व्यवस्था की जाए कि वीआईपी के आने पर आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में यदि कहीं पर रूट डायवर्जन करना हो तो उसके संबंध में पूर्व से ही व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए आम नागरिकों को उसकी जानकारी प्रदान की जाए,ताकि आम जनता को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिया कि जिन पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगानी हो, उनकी ड्यूटी समय रहते लगा दी और समय रहते ब्रीफ भी कर दिया जाए। आईजी मेरठ जोन आलोक सिंह द्वारा भी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बैठक में जिलाधिकारी बीएन सिंह एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम एवं रूट के संबंध में अब तक की गई व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर एसएसपी वैभव कृष्ण, एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र, सीएमओ अनुराग भार्गव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

India Coronavirus Update: पिछले 24 घंटों में 10,929 नए मामलों के साथ 392 लोगों की मौत
सेन्ट जोसेफ स्कूल में आईसीएससी राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज
गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, मरम्मत कार्य के चलते ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट
शाहबेरी में अवैध निर्माण कराने के आरोपित बिल्डर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
ओला कैब ड्राइवर से कार लूट
Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में 37 हजार 875 मामले और 369 की मौत
ग्रीन आर्च व महागुन मायवुड्स सोसाइटियों में भी थैला बैंक खुला
फर्जी अपहरण कांड अपडेट, गौतमबुद्ध नगर कोर्ट ने दिया ये आदेश, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा के किसानों की मंत्री सतीश महाना से मुलाक़ात, मिला आश्वाशन 
गौतमबुद्ध नगर : थाना प्रभारियों में फेरबदल
आग से जलकर डाककर्मी की मौत
अत्‍यंत गंभीर रूप से बीमार हृदय रोगियों के लिए उम्‍मीद की किरण, फोर्टिस अस्‍पताल, नोएडा में चमत्‍कार...
हाईस्कूल इंटर का रिजल्ट घोषित, ये बने गौतमबुद्ध नगर के टॉपर
श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में हुआ कराटे चैंपियनशिप का आयोजन, गौतम बुद्ध नगर फर्स्ट पोजीशन रहा
मोबाईल एप के जरिए होगी ओमीक्रॉन-2 सेक्टर की सुरक्षा, जानिए कैसे पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : सेक्टरों की बदहाली पर लोगों का गुस्सा फूटा