शिक्षक दिवस : अपना जनहित समिति ने अध्यापकों को किया सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : अपना जनहित समिति ने समिति के संयोजक एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय के नेतृव में स्वतंत्र भारत के द्वितीय राष्ट्रपति स्व. स्वरपाली राधाकृष्णन के जन्मदिन (शिक्षक दिवस) को दादरी के स्कूल के अध्यापक को सम्मान प्रतीक देकर मनाया। समिति परिवार ने दादरी के सिटी हार्ट स्कूल, सेंट हुड कान्वेंट स्कूल ,दादरी पब्लिक स्कूल,रितु कॉन्वेंट स्कूल, एंजेल वर्ल्ड स्कूल के अध्यपको को सम्मानित किया ।
इसके साथ साथ ऐसे टीचर्स को सम्मानित जो दादरी के बच्चों को स्कूल के बिना भी शिक्षा प्रदान करके उन बच्चों को खेल,संगीत,नृत्य,जुडो,कब्बडी आदि में शिक्षित कर रहे है। ऐसे ही संगीत में -रजनीश व अजय जी नृत्य में-नवीन जुडो व किक बॉक्सिंग में -स्वलिकराज कब्बडी में -अजय पहलवान व सुशील शर्मा आदि शिक्षकों को सम्मानित करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया।
इस कार्यक्रम में समिति परिवार से अभिषेक मैत्रेय,किरणपाल सिंह,अनिल कुमार,अनिल वत्स,अरविंद ,डॉ उमेश शर्मा ,डॉ जयवीर,अमन भाटी ,ऋतिक, मन्नू राणा,केशव ,सचिन शिशोदिया,सचिन राणा,प्रशांत, आदिसिटी हार्ट से संदीप भतीजी,रुची भाटी जी
सेंट हुड कान्वेंट स्कूल संदीप शर्मा,आशा शर्मा जी ,अर्पित शर्मा दादरी पब्लिक स्कूल से हिर्देश राव जी,विनोद शर्मा जी,सपना शर्मा , एंजेल वर्ल्ड स्कूल से अरविद शर्मा ,भावना शर्मा , रितु कॉन्वेंट स्कूल से अनिल शर्मा ,सुभाष ,पवित्रा जी उपस्थित रहे.