ग्रेटर नोएडा में गणेशोत्सव की धूम, नृत्य-गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने मचाया धमाल, राधा कृष्ण लीला ने सबका मन मोहा
ग्रेटर नोएडा : शाहर के सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क मे चल रहे गणेश उत्सव के तीसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . इसमें 80 बच्चों ने प्रतिभागिता किया। ज्ञानेश्वरी इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित नृत्य व गायन प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के अलावा नोएडा, दादरी एवं बुलंदशहर के बच्चों ने भी अपना जलवा बिखेरा।
बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर उत्सव में इन्द्रधनुष के रंग भर दिये। उत्सव के चौथे दिन गायन प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा बिखेरी। इसके अलावा राष्टीय ख्याति प्राप्त कलाकार अनुराधा शर्मा एवं टीम के द्वारा राधाकृष्ण लीला की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसई बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वी.पी खंडेलवाल मौजूद रहे. उन्होंने मुक्त कंठ से गणराज महाराष्ट्र मित्र मण्डल ट्रस्ट की प्रशंसा की. उन्होंने ट्रस्ट के संस्थापक काका चंद्रशेखर गर्गे को साधुवाद दिया.
बता दें पंडाल में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की मूर्ति की भी स्थापना की गई है . रोजाना सुबह 8:30 बजे और शाम 6:30 बजे आरती की जाती है . इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले आदि लगाए गए हैं जिसका लुत्फ़ बच्चे उठा रहे हैं . इसके अलावा लजीज व्यंजन का स्वाद वहां मौजूद स्स्टाल्स से उठाया जा सकता है . सजावटी सामान, श्रृंगार व घरेलु प्रयोग के उत्पाद और हेंडीक्राफ्ट के स्टाल्स से लोग खरीदारी कर रहे हैं . यह कार्यक्रम 12 सितम्बर तक चलेगा .