सिग्मा – 1 आरडब्लूए पदाधिकारियों के समर्थन में उतरी गोल्डन फेडरेशन
ग्रेटर नोएडा : आज फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू०ऐज ने आरोप लगाया कि ग्रेटर नोएडा सेक्टर सिग्मा 1 के पदाधिकारियों के विरुद्ध गलत तरीके से मुकदमाँ पंजीकृत किया गया है. फेडरेशन अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर व महासचिव दीपक भाटी के नेतृत्व में थाना बीटा2 प्रभारी व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्री रणविजय से मिले और उनको ज्ञापन सौपा की आर०डब्ल्यू०ए सिग्मा 1 द्वारा किरायेदारों के सत्यापन का कार्य चल रहा है. कुछ लोग बिना मकान मालिक की परमीशन के मकानों के ताला तोड़कर अवैध रूप से रह रहे है,जिसकी शिकायत आर०डब्ल्यू०ए ने पुलिस व प्राधिकरण से कर दी जिससे नाराज हो कर कुछ लोगों ने आर०डब्ल्यू०ए पर दबाव बढ़ाने के लिए मारपीट का एक फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया था.
फेडरेशन के सचिंव आलोक नागर ने पुलिस अधीक्षक से मुकदमे की निष्पक्ष जांच की माँग की है । फेडरेशन ने अनुरोध किया की पुलिस किसी भी आर०डब्ल्यू०ए के पदाधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही से पहले उस मामले की निष्पक्ष जांच करा लें उसके बाद विधिक कार्यवाही करे पुलिस अधीक्षक महोदय ने आश्वासन दिया कि किसी भी आर०डब्ल्यू०ए के विरुद्ध कोई गलत कार्यवाही नही होगी व 15 सितम्बर के बाद पुलिस आर०डब्ल्यू०ए के साथ मिलकर बड़े स्तर पर किरायेदारों का सत्यापन चलाएगी।
इस मौके पर फेडरेशन सचिव आलोक नागर, सतीश शर्मा श्री कैलाश भाटी, दिनेश भाटी, विनोद फोजी, हरिष्याम ठाकुर, सुनील सोलंकी, ऋषिपाल, कर्मवीर फौजी, मनिंदर आर्य, संतराम पीलवान, नवीन भाटी, प्रदीप राणा आदि लोग उपस्थित रहे।