राष्ट्रपति चुने जाने पर रामनाथ कोविंद को भाजपा गौतमबुद्धनगर की टीम ने दी बधाई
ग्रेटर नोएडा। भारत के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राम नाथ कोविद को गौतमबुद्धनगर भाजपा ने बधाई दी है। भाजपा गौतमबुद्ध नगर की टीम नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बधाई देने उनके अस्थाई आवास 10 अकबर रोड पहुंची और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि रामनाथ कोविंद राज्यसभा सांसद , अनेक संसदीय समितियों के सदस्य और राज्यपाल जैसे महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रह चुके हैं। उनका लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है और विधि और संविधान का उन्हें अच्छा ज्ञान है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि रामनाथ कोविंद के मार्गदर्शन और नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर नई ऊंचाइयों को छुएगा। इस मौके पर दनकौर से भाजपा नेता और चेयरमैन पद के संभावित उम्मीदवार सोनू वर्मा ने कहा कि रामनाथ कोविंद के अनुभव एवं विद्वता का देश को लाभ मिलेगा।
भाजपा नेता इंद्रजीत टाइगर ने रामनाथ कोविंद की विजय को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि इससे देश में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। इस मौके पर गोपाल यादव, सर्वेन्द्र सिंह, पवन मिश्रा, इंद्रजीत टाइगर, आनंद भाटी, हरिदत्त शर्मा, नीरज शर्मा , बृजपाल नेता भी मौजूद रहै। —रिपोर्ट : शफी मोहम्मद सैफी