दो युवकों की गोली लगा शव मिला , हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में दो युवकों का गोली लगा शव मिल है . जिसके बाद ईलाके में सनसनी फैल गई. आशंका है दोनों युवकों की हत्या गोली मार कर की गई है .
पुलिस को इनके पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। हालांकि अभी तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने आसपास के लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराई। लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने दोनों के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भारी पुलिस फोर्स मौके पर।
ग्रेटर नोएडा में आज सुबह तड़के उस समय सनसनी फैल गई। जब दो युवकों के शव ग्रेटर नोएडा डिपो मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे झाड़ियों में पड़े मिले। शव के पास से एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। हालांकि दोनों के शवों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है। इधर सूचना मिलने पर आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी शिनाख्त के लिए बुलाया गया है। लेकिन इनकी पहचान नहीं हो सकी है।