गन बदलते हुए ऐसा क्या हुआ, जवान को जा लगी गोली, पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : यहाँ आयोजित यूनाइटेड नेशंस का 14वां ग्लोबल कन्वेंशन में ड्यूटी करने आये पीएसी के जवान गोली लगने से घायल हो गया . बताया जा रहा है गन चेंज करने के दौरान गोली लगी है . पीएसी के जवान राजवीर सिंह को लगी गोली अस्पताल में भर्ती, गंभीर रूप से घायल, 47 बटालियन के जवान है घायल राजवीर सिंह, पीएसी के दूसरे जवान से गन चेंज करने के दौरान ट्रिगर दबने पर चली गोली, पीएसी सिपाही की लापरवाही से लगी सिपाही को गोली ,परी चौक चौकी के अंदर हुआ हादसा, बीटा 2 कोतवाली की घटना, ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में यूनाइटेड नेशन ग्लोबल के प्रोग्राम में हजारों पुलिस फोर्स सुरक्षा में तैनात की गई है। यहां होने वाले कार्यक्रम में सैकड़ो देशों के प्रतिनिधि आ रहे हैं। एसपी देहात ने बताया कि गन चेंज करने को लेकर हादसा हुआ है सिपाही को गोली लगी है। अस्पताल में भर्ती है। इलाज चल रहा है।