ग्रेटर नोएडा में 2 सितम्बर से 14 वां श्री गणेशोत्सव
ग्रेटर नोएडा : प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी “गणपति बाप्पा मोरया” के जयकारे से ग्रेटर नोएडा गूंज उठेगा . गणराज महाराष्ट्र मित्र मंडल ट्रस्ट की ओर से 14 वां श्री गणेशोत्सव आगामी 2 सितम्बर से शहर के मिहिर भोज सिटी पार्क में आयोजित किया जा रहा है .
ट्रस्ट के ट्रस्टी चंद्रशेखर गर्गे “काका जी” ने आज प्रेस कांफ्रेंस में बताया सोमवार 2 सितम्बर को शाम 6 बजे श्री गणेश जी के प्रतिमा का विधिवत स्थापना किया जाएगा. इसके बाद 7 से 10 बजे तक प्रांजल राघव और रिताशु बंसल द्वारा आरती और भजन संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी.
अगले दिन 3-5 सितम्बर को टैलेंट शो नृत्य व संगीत का कार्यक्रम शाम 7 आब्जे से 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए संपर्क करें – दुर्गेश्वरी , 9899397454
5 सितम्बर को ही राष्ट्रीय कलाकार अनुराधा शर्मा द्वारा शाम 8-10 बजे तक राधा कृष्णलीला की प्रस्तुति दी जाएगी.
6 सितम्बर को शाम 7 बजे से अर्केस्ट्रा, 7 सितम्बर को कवि सम्मेलन, 8 सितम्बर को सुबह 10 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता और शाम 7 बजे से नृत्यरंग का आयोजन किया जाएगा.
9 सितम्बर को लावणी नृत्य और 10 सितम्बर को ऋतुरंग का आयोजन होगा. 11 एप्तेम्बेर को शाम 7 बजे से सुन्दरकाण्ड का पथ और 12 सितम्बर को महाप्रसाद भंडार और विसर्जन शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा.
चंद्रशेखर गर्गे ने बताया आरती रोजाना प्रात: 8:30 बजे शाम 6:30 की जाएगी. इस वर्ष का स्लोगन है “जल ही जीवन है ,save water . इस वर्ष स्वच्छता और सजावट पर विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही खाने पीने और अन्य सामानों के स्टाल्स और बच्चों के लिए झूले आदि लगाए जाएंगे. .