अखण्ड भारत की यात्रा पर निकले बाइकर्स का ग्रेटर नोएडा में स्वागत
ग्रेटर नोएडा : जम्मू और कश्मीर में धारा 370 व 35A को समाप्त किये जाने के पक्ष में कन्याकुमारी से कश्मीर तक आयोजित मोटर बाईक रैली का ग्रेटर नोएडा वासियों ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। यह यात्रा गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क पर शाम में पहुंची जहाँ सैकड़ों की संख्या में एकत्र लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत रहे। बाइकर्स अपने स्वागत से प्रफुल्लित हुए और उन्होंने कहा कि अबतक कि यात्रा में जितने भी देशवासियों से मिले हैं। वह सब धारा 370 और 35A हटाये जाने से खुश है। इस अवसर पर राज लक्ष्मी मंदा, जयप्रकाश जे की, योगेश भाटी, हरेन्द्र भाटी, चाचा हिन्दुस्तानी, शुधीर, सुनील प्रधान, राहुल नम्बरदार,आदि मौजूद रहे।