गलगोटिया विश्विद्यालय : मीडिया विभाग के छात्रों ने जाना रेडियो जॉकी में है उज्ज्वल कैरियर
ग्रेटर नोएडा : आज गलगोटिया विश्वविद्यालय में मीडिया विभाग के छात्रों के इंडक्शन प्रोग्राम के अंतिम दिन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें रेडियो सिटी के चर्चित और उर्जावान (आर0जे0) मानव को आमंत्रित किया गया। मानव ने विश्वविद्यालय के संचार अध्ययन के छात्रों की विशाल सभा को अपनी अनूठी शैली से संबोधित किया। मानव ने अपना अनुभव साझा करते हुए छात्रों को बताया कि कैसे रेडियो को कैरियर बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भविष्य में रेडियो में उज्जवल कैरियर की अपार सम्भावनाएं है। जिसके लिए छात्रों को तैयार रहना चाहिए। प्रोग्राम के दूसरे सत्र में छात्रों ने अपने जाॅकी कौशल का प्रदर्शन कर मानव को प्रभावित किया। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मानव ने छात्रों के द्वारा पूछे गये सवालों का उत्सुकता से जवाब दिया। कार्यक्रम के दौरान डाॅ0 ए0 राम पाण्डेय डीन मीडिया विभाग गलगोटियाज, डाॅ0 हरीष कुमार आदि मूख्य रूप से मौजूद रहे।