चीनी निर्यात पर साढ़े दस रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देने का निर्णय
ग्रेटर नोएडा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा चीनी निर्यात पर साढ़े दस रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देने का अति महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है .उ०प्र० गन्ना संस्थान
के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे गन्ना किसानों का बकाया व आगामी भुगतान समय से हो पायेगा यह सब्सिडी सीधे किसानों के खातों में भेजी जाएँगी.विगत सीजन में गन्ने के अच्छे उत्पादन और अंतर्राष्ट्रीय मार्किट में चीनी के रेट कम होने से देश में चीनी का भारी स्टॉक जमा है. इससे इसे कम करने में सहायता मिलेगी पिछले वर्ष उ०प्र० में मुख्यमंत्री योगी के विशेष प्रयासों जिसमे पिछली सरकारों का बकाया लगभग 60 हजार करोड़ का भी भुगतान हुआ है केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत हैं क्योंकि किसानो की बेहतरी से ही देश आगे बढ़ेगा.I