जिम्स: विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये सीएम योगी ने एमबीबीएस के छात्रों को किया संबोधित, समाज के लिए कार्य करने की दी नसीहत
ग्रेटर नोएडा :शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गवर्मेंट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के एम॰बी॰बी॰एस॰ के नव प्रवेशी छात्रों को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय अयोध्या से विडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया । उन्होंने छात्रों को अच्छी तरह पढ़ने की नसीहत दी और समाज के लिये कार्य करने को कहा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में नव स्थापित मेडिकल काॅलेजों के लोकार्पण के अवसर पर प्रदेश में एम॰बी॰बी॰एस॰ प्रथम वर्ष के समस्त नवप्रवेशी छात्रों को विडियो कान्फ्रेसिंग/वेब स्ट्रीम के माध्यम से सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना व स्वामी प्रसाद मौर्य भी विडियों कान्फ्रेसिंग के दौरान उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री योगी के साथ उपस्थित मंत्रियों ने भी छात्रों को सम्बोधित किया। बताया कि इस साल उत्तर प्रदेश राज्य में 7 काॅलेजों को एम॰सी॰आई॰ द्वारा अनुमति मिली है तथा अगले वर्ष राज्य में 10 से अधिक काॅलेजों को एम॰सी॰आई॰ द्वारा मान्यता मिलने की उम्मीद है। माननीय मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार एक डाॅक्टर बनाने के पीछे 10 करोड़ रुपया खर्च करती है तो ऐसे में सभी मेडिकल काॅलेजों के नव प्रवेश छात्रों को अच्छी तरह पढ़ने व कढ़ी मेहनत करने की नसीहत दी। प्रदेश में 6 मेडिकल काॅलेज समेत गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान को 20 मई 2019 को एम॰सी॰आई॰ से 100 एम॰बी॰बी॰एस॰ सीटों पर कक्षाएं प्रारम्भ करने की अनुमति मिल चुकी है। विडियों कान्फ्रेसिंग के दौरान राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सभी छात्र, निदेशक डाॅ॰ (ब्रिगे॰) राकेश गुप्ता, संकायाध्यक्ष डाॅ॰ विवेक कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ॰ शिखा सेठ एवं प्रशासनिक अधिकारी डाॅ॰ अनुराग श्रीवास्तव आदि सहित संस्थान कई अन्य संकाय सदस्य भी मौजूद रहें।