जनसमस्याओं पर निरंतर संवाद व प्रदेश का समूचित विकास, उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है: धीरेन्द्र सिंह
जनसमस्याओं पर निरंतर संवाद व प्रदेश का समूचित विकास, उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है, उपरोक्त शब्द जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आज दिनांक 28 अगस्त 2019 को कनारसी व कनरसा में आयोजित जनसमस्या शिविर में कहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों को बताया कि “विधायक बनने से पहले मैंने किसान आंदोलनों के माध्यम से गांवों की गलियों की खाक छानी है और मैं स्वंय भी किसान परिवार से ताल्लुक रखता हूॅ। इसलिए विगत ढाई वर्ष में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में आपको सर्वत्र विकास नजर आ रहा होगा। विगत सरकारों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के ग्रामों में जलापूर्ति के लिए ट्यूबैलों का निर्माण तो करा दिया गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे जर्जर पडी उन ट्यूबैलों से ग्रामों के लिए जलापूर्ति की व्यवस्था कराये जाने का सपना शीघ्र पूरा होने जा रहा है। इसी प्रकार गांवों में सीवर की लाईनों को डाले हुये भी कई वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन वर्तमान सरकार बनने के बाद इन सीवर लाईनों को चालू कराया जा रहा है। प्राधिकरणों व सरकार के माध्यम से अनेकों जनोपयोगी कार्य जेवर विधानसभा की चारों दिशाओं में गतिमान हैं, जो भविष्य में ओर तेजी से गंतव्य को प्राप्त करेंगे।”
गाँव चचूला, कनारसी व कनरसा तथा हतेवा गांवों में ग्रामवासियों के मध्य जनसमस्याओं व संवाद के माध्यम से बैठकें आयोजित कर, ग्राम चचूला में 01 करोड 12 लाख, कनरसा में 26.83 लाख व हतेवा में 25 लाख रूपये की धनराशि के विकास कार्यों का शुभारम्भ भी गांव की महिलाओं, छात्राओं व बुजुर्गों के माध्यम से कराया।
इस मौके पर श्री इन्द्रजीत शर्मा, आजाद सिंह, नरेन्द्र सिंह, भागीरथ सिंह, बाबा मेहरी सिंह, रविन्द्र सिंह, मा0 करन सिंह, जीवन सिंह, विशम्बर सिंह, पंकज शर्मा, राहुल शर्मा, यासीन खांन, ग्रीष शर्मा, राम सिंह नेता जी, रघुराज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।