मायावती का इस्तीफा और इतना सन्नाटा क्यों है भाई?

“दैनिक हिंदुस्तान” ग्रेटर नोएडा ब्यूरो चीफ पंकज पाराशर के फेसबुक वॉल से साभार —

यहां आप मायावती जी की फोटो तो पहचान गए होंगे। बाकी दो के बारे में मैं बताता हूं। पहले फोटो में गौतमबुद्ध नगर के अट्टा फतेहपुर गांव के सुनील गौतम हैं। अगर दलित उत्थान की टीस देखनी है तो आठवीं पास सुनील गौतम से मिलिए। पिता जयपाल जाटव की अंगुली कब हाथ से छूटी और कब बसपा का झंडा हाथ में आ गया, यह सुनील को भी मालूम नहीं है। मायावती की फोटो वाली टीशर्ट में गांव-गांव नीले रैपर वाली टॉफियां बच्चों को बांटना उसकी पहचान बन गई थी। शादी हुई लेकिन कभी बीवी-बच्चों को बहनजी और बसपा से ऊपर नहीं माना।

इस मिशन के दौरान सुनील गौतम को विपक्ष के नेताओं-कार्यकर्ताओं और पुलिस ने कितनी बार पीटा, उसे खुद मालूम नहीं। गलियां सुनना तो उसके मिशन का रोजमर्रा का हिस्सा था। आज सुनील गौतम मायावती का सबसे बड़ा विरोधी है।

क्यों, सुनील कहता है कि 2007 में मायावती ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई, हम लोगों के लिए होली, दीवाली, 15 अगस्त और 26 जनवरी के त्यौहारों की खुशियां एकसाथ आ गई थीं। कुछ दिन बाद मेरे गांव के पास गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी की शुरुआत करने मायावती आईं। मुझे बसपा नेताओं ने कार्यक्रम में नहीं घुसने दिया। पीएसी के जवानों ने सड़क पर गिराकर पीटा। दरअसल, अब बसपा के नेता वही थे, जो सत्ता से पहले पार्टी का प्रचार करने पर हमें पीटते थे। मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई।
सुनील गौतम अपने हकों के लिए आज भी खुद संघर्ष कर रहा है। उसकी पट्टे की जमीन पर कब्जा है। त्रस्त सुनील और उसका पूरा परिवार 08 अक्टूबर 2015 को दनकौर में पुलिस से भिड़ गया। महिलाएं तक नग्न हो गईं। यह पूरे देश ने देखा। किसी ने इनकी समस्या तो नहीं सुनी महिलाओं, बच्चों और सुनील को जेल जरूर जाना पड़ा। सुनील का सवाल है कहां थी बहनजी। अब वह हमारे समाज के लिए नहीं, अपने खोए सिंहासन को तलाशने के लिए राज्यसभा से इस्तीफे का ढोंग कर रही हैं।
दूसरे फोटो में आपको युवक के सामने हाथ में एक व्यक्ति की पासपोर्ट फोटो दिख रही है। यह व्यक्ति कामबख्शपुर गांव के जगदीश जाटव हैं। अब दुनिया में नहीं हैं। 10 फरवरी 2016 को गांव में इनकी हत्या कर दी गई।

मेरे दफ्तर में जगदीश की ओर से सरकार को दी गईं कई दरख्वास्त रखी हैं। जो उसने मायावती, उनके सचिवों, कमिशनर और कलेक्टरों को दी थीं। जगदीश की जमीन पर कब्जा था। इस बात को सारे अफसर अपनी रिपोर्ट में मानते थे। लेकिन जगदीश की जमीन किसी ने मुक्त नहीं करवाई। जगदीश के बेटे का कहना है, भैया जो नेता पहले सपा, कांग्रेस और रालोद जैसी पार्टियों में सांसद-विधायक थे, वे बसपा की सरकार आई तो यहां बन गए। उनके ही रिश्तेदार हमारी जमीन घेरकर बैठे हैं। मजेदार बात ये कि वे नेता बसपा की सरकार जाती और सपा की सरकार आती देखकर उधर भाग गए। खड़े तो हम और मायावती रह गईं। बहनजी और पार्टी पर मरने के लिए तो दलित हैं।
ये दो घटनाएं उदाहरण भर हैं। मायावती के गृह जनपद ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में तमाम ऐसे दलित और घटनाएं हैं।
दोनों घटनाओं की तारीख अखिलेश यादव सरकार की हैं। लेकिन इनके मूल में मायावती सरकार की अकर्मण्यता छिपी है। अगर उस समय धक्के खा रहे ऐसे दलितों को “उनकी सरकार” इंसाफ दे देती तो ये दिन ना देखने पड़ते।

अब सवाल यही खड़ा होता है कि क्या मायावती ने सोशल इंजीनियरिंग का नारा देकर दलितों की उपेक्षा की थी? कांशीराम की पार्टी क्या ठेकेदारों, दल बादलुओं और दलितों को प्रताड़ित करने वालों को नहीं सौंप दी थी? क्या इन हालातों में दलितों का संघ-भाजपा प्रेम नाजायज है? अब क्या मायावती अपने दलित समाज के लिए राज्यसभा छोड़ आई हैं? सबसे बड़ा सवाल, क्या मायावती की इस “शहादत” पर दलित फिर शहीद होने को तैयार होगा? अगर हां तो इतना सन्नाटा क्यों है भाई?

पंकज पाराशर के फेसबुक वॉल से साभार


पंकज पराशर

पंकज पराशर हिंदुस्तान टाइम्स में उप संपादक के पद पर कार्यरत हैं। वरिष्ठ पत्रकार पंकज पराशर को पत्रकारिका के क्षेत्र में कई पुरस्कार मिल चुका है। पत्रिकारिता के अलावा उनकी रूचि कुछ नया खोजने और करने में हमेशा से रही है। इसी के तहत उन्होंने ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की ऐसी कहानी जो “हिन्दू-मुस्लिम एकता” की मिसाल पेश करता है, उसपर आधारित एक डाक्यूमेंट्री फिल्म “द ब्रदरहुड ” का फिल्मांकन किया है जो जल्द रिलीज़ होने वाली है।


यह भी देखे:-

एयरपोर्ट किसान संघर्ष समिति प्रदर्शन का सपा ने किया समर्थन
अर्पित तिवारी बने ग्रेटर नोएडा मंडल के अध्यक्ष, बोले- "जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्वक निभाऊंगा", जानिए ...
गौतमबुद्ध नगर : भाजपा व बसपा को बड़ा झटका, पार्टी के ये बड़े नेता समाजवादी पार्टी में हुए शामिल 
पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में उठी मांग, ओबीसी समाज से माफी मांगे राहुल गांधी
आम आदमी पार्टी ने मनाई अम्बेडकर जयंती
जीरो पीरियड का लाभ सभी आवंटियों को दिया जाये - नवाब सिंह नागर
आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने 24 सदस्यीय गौतमबुद्ध नगर जिला कार्यकारिणी घोषित की
बसपा लोकसभा क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर से प्रभारी/प्रत्याशी वीरेन्द्र डाढ़ा ने जेवर विधानसभा के गांवों क...
बीजेपी का अभियान "सामाजिक न्याय सप्ताह " महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर जिला संगोष्ठी का आयोजन
पूरी लगन व दृढ़ इच्छा से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता - विजय भाटी (जिलाध्यक्ष भाजपा )
प्रियंका गांधी से मिले दीपक भाटी चोटीवाला, संसद में नई पारी की शुभकामनाओं संग सामाजिक मुद्दों पर चर्...
बसपा जेवर विधानसभा मंडल का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन 28 अगस्त को
भाजपा के 11 मंडलों और 1000 बूथों पर मनाया गया आजादी का जश्न
केशव मौर्य ने कहा ‘मुल्ला’ तो अजय राय ने बताया ‘चलनी, राजनीति गलियारों में बढ़ी सरगर्मी
सांसद डॉ. महेश शर्मा के आवास पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वरिठ नेताओं के साथ की चर्चा 
बब्बल भाटी बने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष