जहांगीरपुर कस्बे में भगवान श्रीकृष्ण का डोला धूमधाम से निकाल गया
जहांगीरपुर: कस्बे रविवार को शाम मुरली मनोहर भगवान श्रीकृष्ण का डोला श्री मंदिर डोला कमेटी द्वारा नगर में धूमधाम से आकर्षक झांकियां बैंड बाजो व् अखाड़ों के साथ निकाला गया श्री मंदिर ढोला कमेटी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में नवमी को मुरली मनोहर भगवान श्रीकृष्ण का डोला मंदिर से शुरू होकर सुनारान, मेन बाजार ,कचहरीयान, ब्राह्मण पुवईया, कॉलेज बस स्टैंड से स्वामीपाड़ा से होता हुआ प्रचीन शिव मंदिर पर जाकर संपन्न हुआ डोला में हनुमान अखाड़े के कलाकारों ने नए-नए करतब दिखाए. डोला का उद्घाटन श्री शिवकुमार मंगला ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपस में भाईचारा बढ़ता है और वैसे भी कस्बे हर वर्ष भगवान श्री कृष्ण का डोला धूमधाम के साथ निकाला जाता है . मंदिर डोला कमेटी को धन्यवाद देता हूं, जहां पर भक्तजनों ने जयकारे के साथ पुरे कस्बे में श्री कृष्ण के नारो से गुज उठा इस अवसर पर गली व मौहल्ला में महिलाओ व पुरुषों ने फूलो की वर्षा करते हुए मंगलगीत गाए पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया व पुनः के भागी बने भाग लेने नगर सहित आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा आढ़ती चैयरमेन, मैनेजर नवीन कुमार उर्फ गुड्डू, उप मैनेजर नीरज शर्मा गणपति, मूलचन्द शर्मा पूर्व चैयरमेन, मा0 धारा सिंह, तेजपाल सिंह, हनी वर्मा, सुनील जिंदल, राजीव शर्मा, सुरेश गर्ग, हिरदेश घिग़ल, तनुज भारद्वाज,नरेश मीणा,मीडिया प्रभारी विनय शर्मा आदि श्री मंदिर डोला कमेटी के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे और आदि हजारो भक्त शामिल रहे. — साभार : विनय शर्मा