नोएडा में दही हांडी का हुआ आयोजन
नोएडा। श्री कृष्ण जन्मोउत्सव के अवसर पर हर वर्ष की भांति उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री सतनारायण गोयल द्वारा अपने प्रतिष्ठान आर के स्टील जी 38 सेक्टर 9 पर द्वारा दही हांडी मटकी फोड़ का आयोजन किया गया जिसमे मटकी फोड़ने वाले गोविंदा ओं को नकद ₹21000 का नगद इनाम आर के स्टील के डायरेक्टर सतनारायण गोयल द्वारा दिया गया और लगभग डेढ़ सौ गोविंदा को आर के स्टील की प्रिंट करी हुई टी-शर्ट यूनिफार्म का भी वितरण किया गया। दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण की आरती से किया गया ।
हर वर्ष कृष्ण जन्मोउत्सव पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमे सेक्टर 9 के आस पास की झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। इस अवसर पर सतनारायण ने बताया कि पिछले 8वर्षो से हर वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं जिसका उद्देश्य यह कि जहाँ हर एक वर्ग का व्यक्ति अपने सामर्थ अनुसार श्री कृष्ण जन्मोउत्सव मनाता है वहीं इन जरूरत मंद बच्चों को भी इसका अधिकार है इसके माध्यम से इनकी कुछ जरूरतों को पूरी करने का एक प्रयास हमारे द्वारा किया जाता है जो आगे भी जारी रहेगा।इस अवसर पर तरुणराज, राकेश गोयल, प्रकाश गोयल, राजकुमार गोयल, सुशील कुमार गोयल, शान्तनु मित्तल सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।