रोलर स्केटिंग काँवर टीम ने किया जलाभिषेक, गंगा बचाओ, गौ- रक्षा का दिया सन्देश

ग्रेटर नोएडा : रोलर स्केटिंग काँवर 18 से 20 घंटे में हरिद्वार से ग्रेटर नोएडा में पहुँची , इस ग्रेटर नॉएडा की स्केटिंग काँवर टीम में 14 खिलाड़ी शामिल थे , सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है ।

बता दें 19 जुलाई की सुबह हर की पौड़ी हरिद्वार से जल उठाकर रोलर स्केटिंग के माध्यम से रुड़की मुज़फ्फरनगर मेरठ ग़ाज़ियाबाद से ग्रेटर नोएडा में ” गंगा बचाओ , गाय बचाओ , देश बचाओ ” संदेश देते हगे गामा 1 सेक्टर के शिव गौरी मंदिर में 20 जुलाई की रात को पहुँचे फ़िर सभी खिलाड़ी जैतपुर स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में जल अर्पण हेतु पहुँचे जहाँ खिलाड़ियों के माता पिता , गाँव और क्षेत्र के लोगों ने भव्य स्वागत किया ।

21 जुलाई शिव रात्रि के के शुभ मोहोरत पर सुबह 5 बजे सबने शिव को जल अर्पण करके अपने सफ़र का अंतिम चरण पूरा करते हुए विश्व शान्ति के लिए प्रार्थना की ।
बाद में सभी स्केटिंग खिलाड़ी स्केटिंग के माध्यम से अपने अपने गाँव , क्षेत्र के आराध्य मंदिर में जल विसर्जन हेतु रवाना हो गए ।

गौतम बुद्ध नगर रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव रजनीकान्त ठाकुर के नेतृत्व में 2007 शुरू की गयी स्केटिंग काँवर ने सफलता पूर्वक इस वर्ष इस काँवर के 10 वर्ष पूर्ण किए ।

स्केटिंग भोलो के नाम इस प्रकार है

१- मिलिन्द शर्मा ( निवासी अल्फ़ा 1 ) समसारा वर्ल्ड स्कूल ।
२- कान्हा अग्रवाल ( निवासी – सिग्मा १ ) दिल्ली पब्लिक स्कूल ।
३- कार्तिकेय त्यागी ( निवासी – डेल्टा २ ) एस्टर पब्लिक स्कूल ।
४- अंशुल बैंसला ( ऑमिक्रान ) एस्टर पब्लिक स्कूल ।
५- स्पर्श राणा ( सेक्टर ३६ ) उर्शलाईन कॉन्वेंट स्कूल ।
६- आकाश रावल ( गाँव जैतपुर ) होली पब्लिक स्कूल ।
७- अनुज रावल ( गाँव जैतपुर ) होली पब्लिक स्कूल ।
८- चरण सिंह ( गाँव बीरोंडी )
९- अनुज भाटी ( गाँव कैलाशपुर )
१०- राहुल भाटी ( गाँव गिरधरपुर )
११- शुभम शर्मा ( सेक्टर डेल्टा २ ) एसेंट इंटरनेशनल स्कूल ।
१२- तरुण उपाध्याय ( गाँव दादूपुर )
१३- धर्मेन्द्र कुमार ( निवासी तुग़लपुर ) धर्म पब्लिक स्कूल ।
१४ – रजनीकान्त ठाकुर ( टीम कोच )

सभी स्केटिंग काँवरियो को इस उपलब्धि के लिए नवरत्न फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव , ज़िला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर , व मुख्य सलाहकार मुकेश शर्मा जी ने बधाई दी और अगस्त माह में सम्मान करने की घोषणा भी की ।

यह भी देखे:-

कल का पंचांग, 27 जुलाई 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
कल का पंचांग, 22 मार्च 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
कल का पंचांग, 23 नवंबर 2021, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त 
अक्षय परियोजना के साथ भारत पूर्व से ही हिंदू राष्ट्र है : मोहन भागवत
कल का पंचांग, 8 मई 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त 
कल का पंचांग, 15 जुलाई 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
आज का पंचांग, 8 दिसंबर 2020 , जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
कल का पंचांग, 15 जनवरी 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
कल का पंचांग, 9 दिसंबर 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहुर्त
कल का पंचांग, 23 नवंबर 2022, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
जैन मंदिर में अर्हम शिक्षण शिविर का हुआ समापन
कल का पंचांग, 16 जुलाई 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
कल का पंचांग, 7 जून 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
आज का पंचांग, 9 जुलाई 2020, जानिए शुभ व अशुभ मुहूर्त
श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर बृज की पावन नगरी में धूम, भव्य आयोजन से गूंज उठा खाम्बी
कल का पंचांग, 16 मई 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त