दर्दनाक : बाइक पर सवार दम्पति को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत पति घायल
ग्रेटर नोएडा। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिसरख मोड के पास गत रविवार की रात तेजगति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गयी और पति घायल हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से औरेया निवासी रमाकांत परिवार के साथ गांव बहलोलपुर में रहता है। गत रविवार को वह बाइक से पत्नी ललिता को लेकर बुलंदशहर के एक मंदिर पर पूजा करने के बाद लौट रहे थे। जब वह बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर बिसरख मोड के पास पहुंचे तभी तेजगति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे पति-पत्नी बाइक समेत सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने ललिता को मृत घोषित कर दिया। हेलमेट लगा होने के कारण रमाकांत बाल-बाल बच गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है।