दूध व्यापारी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशी
ग्रेटर नोएडा। यहाँ के साइट-पांच कोतवाली क्षेत्र के कासना गाँव में एक युवक ने कमरे में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. आज सुबह उसका शव पंखे से लटका मिला। मृतक की पहचान आकाश के रूप में हुई है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे के अंदर दाखिल होने के लिए दरवाजा काटना पड़ा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि युवक दूध का कारोबार करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मूलरूप से जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर निवासी आकाश (20) परिवार के साथ कासना कस्बे में रहता था। वह दूध का कारोबार करता था। इसलिए सुबह जल्दी उठना पड़ता था। रोज की तरह सोमवार सुबह आकाश सोकर नहीं उठा तो परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। परिजन ने खिड़की से झांककर देखा तो युवक का शव पंखे से लटका था। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में पता चला है कि युवक फोन पर किसी से लंबी बात करता था। पुलिस युवक का मोबाइल खंगाल रही है,हालांकि परिजन ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। कोतवाली प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।