जे.पी. इन्टरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद् का गठन

ग्रेटर नोएडा स्थित जे.पी. इन्टरनेशनल स्कूल में आज दिनांक 20 जुलाई 2017 को सीनियर छात्रों के लिये इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन श्री रोशन अग्रवाल, प्रसिद्ध शिक्षाविद् पद्मभूषण एंव पद्मश्री से सम्मानित संरक्षक डा. श्यामा चोना एंव मुख्य अतिथि एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) पी.एस. भंगु और स्कूल की प्रधानाचार्या हीमा शर्मा ने की। यह कार्यक्रम उत्साह एंव ईमानदारी के उच्च स्तर का बनाये रखते हुए किया गया।

इन्वेस्टीचर सेरेमनी में छात्र परिषद् का गठन किया जाता है और इस छात्र परिषद् में छात्रों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौपीं जाती हैं जैसे कि हेड ब्याय, हेड गर्ल, विभिन्न समितियों की जिम्मेदारियां आदि। इस कार्यक्रम में गठित छात्र परिषद् के युवा छात्रों को अपनी जिम्मेदारियों एंव कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और क्षमता से करने की शपथ दिलाई जाती है।
यह कार्यक्रम गणेश वन्दना और छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति से शुरु हुआ। इसके बाद श्रीमति हीमा शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। नव निर्वाचित परिषद् के सदस्य कमरबंध से सजे हुए थे और उनको मुख्य अतिथि एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) पी.एस. भंगु ने खचा-खच भरे आॅडिटोरियम में सभी के सामने सौंपे गये पदों एंव कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि ने जे.पी. इन्टरनेशनल स्कूल के छात्रों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में सक्षम बनाने के समग्र दृष्टिकोण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे छात्र भविष्य के वैश्विक नागरिक के रुप में अपने आपको विकसित कर सकेंगें और अपने अधिकारों के लिए खड़े होने की क्षमता हासिल कर सकेंगें। इसके अलावा उन्होंने तकनीक का गुलाम होने की बजाय शारीरिक फिटनेस, साहसिक खेल एंव एक महान इंसान बनने की आवश्यकता पर बल दिया।
जे.पी. इन्टरनेशनल स्कूल की संरक्षक डा. श्यामा चोना ने व्यक्ति और स्कूल के अनुशासन और गरिमा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने वहाँ उपस्थित दर्शकों एंव छात्र परिषद् के सदस्यों को नेतृत्व, प्रेम, ऊर्जा, योग्यता, अनुशासन, उत्कृष्टता एंव सम्मान की अवधारणा से परिचित कराया। उन्होंने स्कूल के चेयरमैन श्री रोशन अग्रवाल को स्कूल की शिक्षा पद्वति को आधुनिक बनाये एंव इतना किफायती बनाने के, उनके महान दृष्टिकोण के लिए धन्यवाद दिया। अंत में उत्साहपूर्वक कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या श्रीमति हीमा शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया।

यह भी देखे:-

जी एल बजाज के दीक्षारम्भ समारोह में पूर्वछात्रों ने दिए कारपोरेट टिप्स
एकेटीयू में 14 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
मथुरा में ऐतिहासिक प्रेम महाविद्यालय के जीर्णोद्धार के साथ रेलिगेयर ग्रुप भारत की समृद्धि शैक्षणिक व...
सुभाष जयंती के उपलक्ष में अपना अधिकार जनहित समिति ने सेंट जेम्स में कराए सांस्कृतिक कार्यक्रम
आईईसी कालेज की फ्रेशर पार्टी में जमकर थिरके छात्र
The start of 36hrs Non-stop Hackathon (Unesco-India -Africa Harkaton)
रंग-बिरंगे यादों के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय "मीडिया मेला- 2019"
समसारा विद्यालय के अभिभावकों के लिए कोविड टीकाकरण पर कार्यशाला का आयोजन
जीवनशैली में बदलाव कर बचा सकते हैं पर्यावरण
ग्रेनो के छात्र मनीष कुमार त्रिपाठी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंडिया इंटरनेशनल स्टूडेंट साइंटिस्ट इनोवेशन...
दादरी: रामज्ञा स्कूल में टी- 10 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
जीएन ग्रुपऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में झूमे छात्र
न्याय का उजाला अब हर जरुरतमंद तक: जनहित लॉ कॉलेज में विधिक सहायता केंद्र का शुभारंभ
गलगोटिया विश्वविद्यालय : तकनीकी सेमिनार में कंप्यूटिंग, बिजली और संचार प्रौद्योगिकि पर हुई विस्तृत ...
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय को CSR बी-स्कूल सर्वेक्षण में देश के शीर्ष सरकारी बिजनेस स्कूलों में मिला 5...
एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन ने अपना वार्षिक समारोह "शिवोहम" नाम से धूमधाम से मनाया