घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, दोस्तों ने की थी पिटाई
ग्रेटर नोएडा। यहाँ के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर ईटा में पिछले सप्ताह जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल युवक ने उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजन शव को लेकर सूरजपुर कोतवाली पहुंचे और फरार चल रहे पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। परिजन ने शव एंबुलेंस से बाहर निकालने की कोशिश की,लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जानलेवा हमले का आरोप पांच दोस्तों पर है,जो घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आासन दिया है। इसके बाद परिजन शव लेकर लौट गए। मूलरूप से जिला महोबा निवासी विजय कुमार ग्रेटर नोएडा में रहकर मजदूरी करता था। विजय ने अपने दोस्त पुष्पेंद्र को सात हजार रूपये उधार दिए थे। वापस मांगने के बाद भी पुष्पेंद्र रूपये नहीं लौटा रहा था। आरोप है कि बीते शनिवार को पुष्पेंद्र व पांच अन्य लोगों ने विजय को पार्टी देने के बहाने सेक्टर ईटा-1 में बुला लिया। आरोप है कि दोस्तों ने विजय को शराब पिलाई और जानलेवा हमला कर दिया था। मृत समझकर एक ऑटो रिक्शा में डालकर सेक्टर ईटा-2 के पास फेंककर फरार हो गए थे। आसपास के लोगों ने विजय कुमार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने
दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया था। कई दिनों तक चले उपचार के बाद बीती रात युवक ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शुक्रवार को शव को लेकर सूरजपुर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने अभी तक अनिल नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है,बाकी पांच अन्य फरार चल रहे हैं। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह दिखित ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांच फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। सभी आरोपी महोबा के रहने वाले हैं,उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।