नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट-प्रशासन ने दयानतपुर गांव में जमीन अधिग्रहित कर यमुना प्राधिकरण को दिलाया कब्जा
ग्रेटर नोएडा। केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण परियोजना नोएडा इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों ने आज सार्वजनिक अवकाश होने के बाद भी काम किया। प्रशासन ने दयानतपुर गांव में 125 हेक्टेयर जमीन किसानों से प्राप्त कर यमुना प्राधिकरण को कब्जा दिलाया। अब तक 556 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा प्राप्त किया जा चुका है। उम्मीद है कि आगामी सितंबर माह तक जमीन पर कब्जा प्राप्त करने का काम पूरा कर लिया जाएगा। अपर जिलाधिकारी (भू.अधि.) बलराम सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के लिए प्रथम चरण में छह गांवों रन्हेरा, पारोही, किशोरपुर, रोही, बनवारीबांस व दयानतपुर में कुल 1231. 1416 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी है। रन्हेरा गांव में 124.9492 हेक्टेयर के सापेक्ष 80.2030 हेक्टेयर, पारोही में 108.4642 हेक्टेयर में से 44.9807 हेक्टेयर, किशोरपुर में 171.1854 हेक्टेयर में से 77.7137 हेक्टेयर, रोही में 433.1251 हेक्टेयर में से 223.9438 हेक्टेयर, बनवारीबांस में 6.2773 हेक्टेयर में से 4.1992 हेक्टेयर व दयानतपुर में 395.1404 हेक्टेयर के सापेक्ष 125 हेक्टेयर जमीन किसानों से प्राप्त कर यमुना प्राधिकरण को उपलब्ध करा दी गई है। जमीन पर कब्जा प्राप्त करने में किसानों का पूरा सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, ओएसडी नवनीत गोयल, डिप्टी कलेक्टर/ एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी अभय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक विजय शंकर, बालेंद्र, अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, अरविंद सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।