आई.ई.सी कॉलेज में शिक्षक विकास कार्यक्रम का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क स्थित आई.ई.सी कॉलेज में तीन दिवसीय शिक्षक विकास कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में डॉ. नवीन प्रकाश ने शिक्षकों को पढ़ाने के लिए विभिन्न नयी विधाओं को इस्तेमाल करने पर बल दिया ।
उन्होंने बताया कि पारंपरिक शिक्षण से हटकर हमें शिक्षा को रुचिकर बनाने के लिए नवीनतम तरीकों को उपयोग करना चाहिए । शिक्षकों को अपने लेक्चर, प्रैक्टिकल, तथा ट्यूटोरियल में एकरूपता रखनी चाहिए । लेक्चर बनाते समय कमजोर तथा होशियार छात्रों के हिसाब से शिक्षण सामग्री को तैयार करना चाहिए ।
कार्यक्रम में संस्थान के 40 शिक्षकों ने हिस्सा लिया तथा तीन दिनों तक प्रत्येक बिंदु को गहराई से समझा । कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर संजीव पीप्पल ने सभी का आभार व्यक्त किया । संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार तथा डीन डॉ. कपिल त्यागी ने शिक्षकों से शिक्षा को रुचिकर बनाने की अपील की तथा भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन पर बल दिया ।