मंदी को लेकर वित्त मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस, जानिए अहम बातें
आज वित्त मंत्री के द्वारा मंदी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की जिसमे कुछ अहम बातें — साभार : संजय श्रीवास्तव, वैभव एसोसिएट्स
* कैपीटल गेन पर बढ़ाया सरचार्ज वापस लिया।
*दशहरे के बाद ITR की जांच फेस लेस यानी आपके शहर के बाहर किसी दूसरे राज्य में हो सकती है।
*जी एस टी रिफंड की प्रक्रिया निर्बाध होनी चाहिये जिसके लिए निर्देश दिए है।
*CSR का उल्लंघन अब क्रिमिनल एक्ट में नही होगा।
*टैक्स का निपटारा आमने सामने बैठकर।
*वन टाईम लोन सेटलमेंट के लिये चेक बॉक्स सिस्टम।
*बैंकों के लोन चुकता होने पर डॉक्यूमेंट 15 दिन के अंदर लौटना होगा।
*इनकम टैक्स का नोटिस का जवाब देने के तीन महीने के अंदर पूरा मामला सुलझाया जाएगा।
*पुराने इनकम टैक्स के नोटिस के निपटारे 1 अक्टूबर तक।