सिटी हार्ट अकादमी में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा:दादरी कटहरा रोड स्थित सिटी आर्ट अकैडमी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती रुचि भाटी जी ने बताया की जन्माष्टमी के उपलक्ष में कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बहुत से बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ज्यादातर बच्चे राधा कृष्ण की पोशाक में आये थे। छोटे बच्चों ने कृष्ण जी के नटखट बाल रूप को डांस के माध्यम से दर्शाया। संक्राचार्य हाउस के बच्चों ने कृष्ण सुदामा की दोस्ती को नाटक के माध्यम से दरसाया, वहीं लड़कियों ने राधा के किरदार को अपनी प्रस्तुति से दर्शाया, बच्चों ने सूर्य पूजा का विवरण भी नाटक के माध्यम से किया, बड़े बच्चो ने डांस की प्रस्तुति के माध्यम से पूरी मस्ती के साथ दही हांडी का कार्यक्रम किया, अंत मे सभी को मिश्री का प्रसाद दिया गया, स्कूल के प्रबंधक श्री संदीप भाटी जी ने सभी की सराहना करते हुए जन्माष्टमी की सभी को हार्दिक बधाई दी और भगवान कृष्ण जी से सभी की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम में लविश भाटी, शीतल वर्मा, अरविंद, राखी बैसला, रजनीश, अजय शर्मा, चंचल, मोनिका, आशिफ, नूतन वर्मा, आरती, छवि, नीतू शिशोदिया, नीता दास, नवीन, सुशांत, शोभा भगत, सीमा, दीपक शर्मा, अनमोल आदि मौजूद रहे.