एक्सप्रेसवे के टोल पर मैसेज प्रथा का चलन
ग्रेटर नोएडा:22 अगस्त 2019 को सामाजिक संगठन मिशन युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सतीश कनारसी के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जेवर टोल पर जेपी इंफ्राटेक के अधिकारियों व जेवर SDM गुँजा सिंह से मुलाकात करके समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन सौंपा.संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित चपरगढ़ ने बताया कि संगठन द्वारा क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष रखा गया जिसमें यमुना एक्सप्रेसवे के लिए व इससे सम्बंधित अन्य परियोजनाओं के लिए जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है,उनको टोल का लाभ न दिया जाकर कुछ चंद किसान नेताओं व प्रभावशाली लोगों को जिनका किसानों से कोई वास्ता नही है ,उनको लाभ दिया जा रहा है तथा टोल पर मैसेज प्रथा चला रखी है.जोकि स्थनीय किसानों के लिए बढ़ती समस्या है. अतः इसको तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए तथा सभी स्थानीय किसानों को उनके पहचान पत्र के आधार पर टोल मुफ़्त का लाभ दिया जाए तथा उनको अतरिक्त मुआवज़ा जल्द से जल्द दिया जाए इस मौके पर सुमित चपरगढ भूपेश एडवोकेट ऊममेद एडवोकेट अरूण खटाना हिमाचल कसाना सुंदर खटाना सागर पहलवान अकरम खान रहीश खान दीपक मलिक आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.