अब 23 जुलाई को होगी किसानों की महापंचायत, आंदोलन को दिया जाएगा व्यापक रूप
ग्रेटर नोएडा : आगामी 23 जुलाई को दादरी के बिल अकबरपुर गाँव में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के किसानों की महापंचायत आयोजित की जाएगी। बता दें ईस्टर्न पेरीफेरल से प्रभावित 120 ध्ररत और पिछले 20 दिनों से “क्रमिक अनशन ” कर रहे 40 गांवों के किसान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के बाद अब इस आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर का बनाने जा रहे हैं। किसान नेता सुनील फौजी ने बताया ईस्टर्न पेरीफेरल आंदोलन को कई प्रदेश के संगठनों का समर्थन मिल रहा है। बता दें ईस्टर्न पेरीफेरल के किसान एक समान मुआवजा नए अधिग्रहण क़ानून के तहत दिया जायें। साथ ही कीसानों को पुनर्वास, घर के एक सदस्य को नौकरी, सर्विस रोड का निर्माण आदि की मांग करते चले आ रहे हैं।
सुनील फौजी ने बताया मुआवजा मामले में षड्यंत्र की बू आ रही है। जिसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग है। उन्होंने दोषी अधिकारीयों पर नए कानून धारा 87 के तहत कार्यवाही की मांग की।
सुनील फौजी ने बताया आगामी 23 जुलाई को आयोजित महापंचायत के बाद में व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसके लिए गाँव-गाँव जन जागरण अभियान चालाया जा रहा है। आज आयोजित जन जागरण अभियान में सुनील फौजी, जीतेन्द्र प्रधान, कलराज भाटी , पप्पू राणा , राजेश नागर, श्यामवीर नागर, अजब सिंह शिशौदिया, प्रकाश भाटी, भंवर नागर, बाबा धनपाल, बाबा इन्द्रराज आदि शामिल रहे।