दैवीय आपदा से पीड़ित परिवार को प्रदेश सरकार का सहारा
ग्रेटर नोएडा:जनपद गौतमबुद्धनगर के ग्राम दूगली में बरसात के कारण दिनांक 05 अगस्त 2019 को रात्रि को 09 बजे एक मकान गिरने से हुई भीषण दुर्घटना में 02 बच्च्यिां प्राची व सोनिया पुत्री श्री मोहन लाल मौके पर ही काल-कल्वित हो गयी थी तथा बाकि अन्य 10 राखी, पंकज, कृष्ण, राजेन्द्री, मुकेश, सिद्धार्थ, प्रिया, सुजाता, मोहनलाल, ऋषि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उसी क्रम में आज दिनांक 20 अगस्त 2019 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने पीड़ितों के घर जाकर घायलों का हालचाल जाना और पीड़ितों के मुखिया श्री ऋषिपाल जाटव को प्रदेश सरकार की तरफ से 08 लाख 98 हज़ार 800 रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “मेरे द्वारा उपलब्ध कराई गई आर्थिक मदद से शोक संतृप्त परिवार को राहत व गिर गए मकान को पुनर्निर्मित करने में मदद मिलेगी।”
गौरतलब है कि दिनांक 06 अगस्त को 2019 जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने दैवीय आपदा के पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर, पीड़ित परिवार का ढाँढस बांधा और सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए कासना स्थित जिम्स में भर्ती कराया और पीड़ित परिवार को शीघ्र ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने का वायदा किया।