नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों की पुरानी आबादियों को तोड़े जाने की समस्या का शीघ्र निस्तारण की मांग
नोएडा: नोएडा प्राधिकरण द्वारा किसानों की पुरानी आबादियों को तोड़े जाने को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन ने जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतम बुध नगर से मुलाकात की. जिसमें डीएम साहब को अवगत कराया कि प्राधिकरणों द्वारा किसानों की पुरानी आबादियों को तोड़ा जा रहा है. भरत अवाना असगरपुर ने बताया कि हमने कोई मुआवजा नहीं उठाया है और हमारी मकान को तोड़ने के लिए प्राधिकरण द्वारा लोग आए किसान यूनियन अराजनीतिक संगठन ने उसका पूरा विरोध किया नोएडा प्राधिकरण द्वारा बताया गया किसानों ने मुआवजा उठा लिया है.आप का मुआवजा ट्रेजरी विभाग में जमा है जबकि किसान द्वारा उस पुराने मकान आबादी का कोई मुआवजा नहीं उठाया गया है आबादी के ऐसे कई मामले बदोली झटटा असगरपुर गेझा सलारपुर आदि कई गांव में हैं जिनका प्राधिकरणों ने आबादी का कोई निस्तारण नहीं किया है उसी को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक संगठन ने जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि अगर प्राधिकरण द्वारा आबादियों का निस्तारण नहीं किया गया तो उसका अंजाम प्राधिकरण को भुगतना पड़ेगा इस मौके पर महेंद्र सिंह चौरोली,अनित कसाना, सुभाष चौधरी,अशोक भाटी, पवन खटाना, सुनील प्रधान, राजे प्रधान, संजय कसाना, चंद्रपाल बाबूजी, भरत अवाना ,अमित डेढ़ा,योगी नंबरदार, परविंदर अवाना, सुरजन सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.