पुलिस लाइन में एसएसपी ने किया ध्वजारोहण, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : आज पूरा देश 73 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मन रहा है . एसएसपी गौतमबुद्ध नगर वैभव कृष्ण ने पुलिस लाइन सूरजपुर में ध्वजारोहण किया और पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाने की शपथ दिलाई.
नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर महोदय द्वारा पुलिस लाइन में घ्वजारोहण किया गया। घ्वजारोहण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी तत्पश्चात जनपद में नियुक्त 25 अधिकारियों/कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिये भारत सरकार द्वारा स्वीकृत राष्ट्रपति पुलिस पदक/स्क्रोल, पुलिस पदक, अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह तथा पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया है। साथ ही जनपद की पीआरवी ( डायल 100) में नियुक्त 17 अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस