कलक्ट्रेट में डी.एम. बी.एन. सिंह ने किया झंडारोहण

जनपद गौतम बुध नगर में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बहुत ही उल्लास परंपरागत एवं आकर्षक रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद में स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरिया एवं रैलियां निकालकर आजादी के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जहां पर सुबह ठीक 8:00 बजे जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा झंडारोहण करने के उपरांत सामूहिक राष्ट्रगान में भाग लिया गया। उसके उपरांत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें धर्म पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों द्वारा देश की स्वतंत्रता से जुड़े हुए एवं आजादी तथा देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अपने उद्बोधन में समस्त जनपद वासियों को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और सभी के स्वस्थ बने रहने की कामना की गई। उन्होंने कहा कि आज हमें अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा जिन शहीदों के द्वारा देश को आजाद कराने में बलिदान दिया गया है हमें उन सभी पर गर्व महसूस हो रहा है। जिनके बलिदान से आज हम 73 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी में आगे बढ़ने की इच्छा प्रबल होनी चाहिए, जिससे जनपद एवं देश का विकास संभव होगा। उन्होंने विगत वर्षों में जनपद के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनपद गौतम बुध नगर में जनता के सहयोग से जनपद निरंतर रूप से प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है और यहां पर ऐतिहासिक कार्य आगे बढ़ रहे हैं। इस संदर्भ में उन्होंने जेवर एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह जनपद के लिए एक ऐतिहासिक घटना होगी, जिसके बनने में सभी किसानों के द्वारा निरंतर रूप से जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है जेवर एयरपोर्ट बनने से जनपद का सर्वांगीण विकास संभव होगा और यहां का भविष्य स्थानीय नागरिकों के लिए उज्जवल बनेगा। सभी किसान एवं जनपद वासी इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में सहयोग के लिए बधाई के पात्र हैं। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि विगत वर्षों में जनपद की कानून व्यवस्था बनाने के संदर्भ में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा निरंतर बड़े प्रयास किए जा रहे हैं इसके लिए सभी अधिकारी गण बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आगे भी इसी लगन के साथ बढ़ने का सभी का आव्हान किया है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जनपद में वृक्षारोपण महाकुंभ के अवसर पर बढ़ा कीर्तिमान स्थापित करते हुए 10 लाख 67 हजार पौधे जनपद में रोपित किए गए हैं। इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा स्कूली बच्चों जनपद के गणमान्य नागरिकों महिलाओं आदि के द्वारा बड़े स्तर पर पौधा रोपण करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जो अपनी सहभागिता दर्ज कराई है। इसी प्रकार आगे भी सभी जनपद के नागरिक जनपद हित में जो निर्णय लिए जाएंगे सभी में लगातार सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि जनपद का सर्वांगीण विकास और अधिक संभव हो सके। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जिला प्रशासन की ओर से इस बार 51 नये तालाब के खुदबाय जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है और विभिन्न कंपनियों के द्वारा इस कार्य में आगे आकर जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए 100 से अधिक तालाबों का जीर्णोद्धार एवं सफाई का कार्य कराया जा रहा है जिसे जनपद के भू जल स्तर को बढ़ाने में सहयोग प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास में सभी उद्योग इकाइयों जन सामान्य का महत्वपूर्ण योगदान है और उनके बिना सहयोग से जनपद के ऐसे कार्य आगे नहीं बढ़ सकते। अतः सभी के द्वारा आगे भी इसी प्रकार सहयोग प्रदान करते हुए जनपद के विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सहभागिता दर्ज कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने पुनः सभी जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई पेश की है। आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय के द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संकल्पित होते हुए अपने दायित्वों के निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डीएल आर सी भूपेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभय कुमार सिंह, संजय मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चांद जिला, सूचना अधिकारी, धर्म पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धर्मवीर चौधरी, प्रधानाचार्य, उनके अध्यापक गण तथा स्कूली बच्चे तथा अन्य अधिकारियों कर्मचारियों तथा गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

यह भी देखे:-

बृजेश भाटी बने राष्ट्रीय प्रवक्ता व आलोक नागर बने  प्रदेश मीडिया प्रभारी
यूपी चुनाव 2022: यूपी में फिर आएगी योगी सरकार, मिलेंगी 300 से ज्यादा सीटें
आगामी 31 मार्च को  ग्रेटर नोएडा में ईट राइट मेले का होगा आयोजन
अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए किसानों ने किया हवन
देश की सर्वश्रेष्ठ धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई ग्रेटर नोएडा का डिजिटल प्रसारण  आज शाम 7:15 बजे से
22 राज्यों ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, गैर-भाजपा शासित राज्यों ने अब तक नहीं की कटौती
ग्रेटर नोएडा: नेह नीड़ फाउंडेशन मेरठ उठायेगा ग्रेटर नोएडा के सात बच्चों की आवासीय शिक्षा का खर्च
21 साल बाद मिला न्याय , आजीवन कारावास की सजा सुनते ही रो पड़ा हत्यारोपी
ग्रेनो प्राधिकरण की एक मंजिला आवासीय भवनों की योजना का ड्रा 17 को
नागपुर : 72 वीं इंडियन फार्मास्युटिकल कांग्रेस में यमुना प्राधिकरण ने पेश किया लुभावना प्रोजेक्ट, नि...
क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा ने विश्व का पहला होटल वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस सेंटर टेक्नोलॉजी लॉन्च...
शिक्षा मित्रो के आंदोलन को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने दिया समर्थन
तैयारी: 19 सितंबर से शुरू होगा आईपीएल का दूसरा चरण, होगी प्लेऑफ के लिए जंग
वेदार्णा फाउंडेशन ने शुरू किया दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर
एक माह में रखरखाव के सभी कार्य पूरा करें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई-सीईओ
जेवर एयरपोर्ट का भूमि पूजन मार्च 2019 के पहले सप्ताह में संभव