सेन्ट जोसेफ स्कूल : कबड्डी में परचम लहराने वाले खिलाड़ी छात्र सम्मानित
ग्रेटर नोएडा। सेन्ट जोसेफ स्कूल सेक्टर अल्फा-एक में प्रार्थना सभा के दौरान प्रधानाचार्य फादर आल्विन पिन्टो ने स्कूल के कबड्डी के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय कबाड़ी प्रतियोगिता एआईएससी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे, जिसमें छह खिलाड़ी सीनियर वर्ग अंडर-19 व एक खिलाड़ी जूनियर अंडर-17 में था, जिसमें से सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों की टीम दूसरे नम्बर पर रही तथा रजत पदक से संतोष करना पड़ा। परन्तु अंडर-17 वर्ग की टीम ने स्वर्ण पदक जीता तथा देव भाटी को स्वर्ण पदक मिलने के साथ उसे राष्ट्र स्तरीय कबड्डी की टीम में भी चुना गया तथा सीनियर वर्ग में राज्य स्तरीत टीम के लिए सरगम भाटी एवं निक्की नागर को चुना गया। राष्ट्र स्तर की टीम के लिए अन्य खिलाड़ी उत्तर प्रदेश राज्य के अन्य क्षेत्रों से उनके प्रदर्शन के आधार पर चुने गए। विदित हो कि उत्तर प्रदेश राज्य में कुल 14 जोन है, इस प्रतियोगिता में कुल सात टीमें गाजियाबाद, वाराणसी, बरेली, मेरठ, प्रयाग,लखनऊ, कानपुर ने हिस्सा लिया था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता फादर एग्नल स्कूल में आयोजित हुआ था,राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन सितम्बर माह में तमिलनाडु में आयोजित होगी।