जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में ईद -उल -जुहा पर विशेष प्रार्थना सभा
ग्रेटर नोएडा : जी ० डी० गोयंका पब्लिक में में कक्षा 1C के विद्यार्थियों द्वारा मुस्लिम धर्म का त्यौहार ईद -उल -जुहा की विशेष सभा का संचालन किया गया। जिसमें कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभा का शुभारंभ प्रार्थना के साथ किया गया तत्पश्चात त्यौहार की विशेषताएँ बताते हुए विभिन्न जानकारियाँ साँझा की गयी। बच्चों ने एक नाटक तथा एक क़व्वाली का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसने सबका मनमोह लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु सहगल जी ने बच्चों की प्रशंशा की तथा सभी को ईद -उल- ज़ुहा की शुभकामनाएँ देते हुए सभी धर्मो का समान रूप से सम्मान तथा आदर करने की प्रेरणा दी ।