आगामी त्यौहारो के मद्देनजर पुलिस व एसडीएम ने शांति समिति की बैठक
दनकौर : आज दनकौर कोतवाली परिसर में ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ शांति समिति की एक बैठक आयोजित हुई।इस बैठक में लोगो ने एसडीएम सदर व दनकौर कोतवाली प्रभारी से विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।बैठक में लोगो ने अतिक्रमण, बिजली ,पानी,साफ सफाई की समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर ग्रेटर नोएडा सेकेंड क्षेत्राधिकारी अमित किशोर श्रीवास्तव ने कस्बे के गणमान्य व्यक्तियो से कहा कि कस्बे या गांव में कोई भी गलत कार्य होता है तो थाने पर तुरंत सूचना दें व क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध दिखाई दे तो पुलिस को सूचना दें । असामाजिक तत्वों पर पुलिस व प्रशासन की निगरानी रहेगी तथा किसी को भी शांति भंग करने की छुट नहीं मिलेगी | पुलिस प्रशासन हर समय चौकस है।वही एसडीएम प्रसून दिवेदी ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें और आपसी भाईचारा कायम रखें । उन्होंने लोगो से लोगों से शांति व आपसी भाईचारा बनाने की अपील की। इस मौके पर दनकौर कोतवाली प्रभारी समरेश कुमार ,अखिलेश दीक्षित, अजय भाटी चेयरमैन दनकौर,डॉक्टर अजय शर्मा,डॉक्टर रहमत अली, संदीप जैन,पवन खटाना, त्रिलोक नागर, सोनू,हरीश शर्मा,नवीन पंडित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। — साभार ख़ालिद सैफी