बैडमिंटन में रायन ग्रेटर नोएडा के बच्चों ने झटके 30 पदक
ग्रेटर नोएडा : बीटा दो एक सेक्टर स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के बैडमिंटन के खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणी में कुल 30 पदक जीत कर नाम रोशन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा सिंह ने बताया कि डीडीए स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में मंगलवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इसमें एनसीआर के विभिन्न 13 स्कूलों के करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। रायन इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी ने 14 स्वर्ण, 11 रजत व पांच कांस्य पदक जीत कर पहले स्थान पर रही।
खिलाड़ी रागिनी, असरा, कृति, एकांश, साहिल प्रकाश, अनुकृति, कबीर, मुस्कान, अनुष्का व अदिति ने स्वर्ण जीता। जबकि अविका, आरोही, रूद्रांशी, आदित्य, गैटलीन, प्रियांशी व अर्चिता ने रजत व ऋचा, सोहम, ध्रुव, दीयांश, प्रियांशी ने कांस्य पदक जीत कर टीम को सर्वश्रेष्ठ स्थान पर पहुंचाया। खिलाड़ियों के लौटने पर प्रधानाचार्य नेसुधा सिंह ने उन्हें सम्मानित कर बेहतर खेल के लिए प्रेरित किया।