GLBIMR में ‘‘माई लाइफ एक्सपीरिएन्सेस’’ विषय पर विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में संस्थान की निदेशक डाॅ0 अजय कुमार के कुशल नेतृत्व एंव मार्गदर्शन में नई पहल के तहत ‘‘माई लाइफ एक्सपीरिएन्सेस’’ विषय पर विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला के प्रख्यात वक्ता डाॅ0 बिनोद कुमार, चेयरमैन, अभिज्ञान कन्सल्टेंट एवं प्रेसिडेण्ट, मेण्टल हेल्थ फाउण्डेशन इण्डिया थे।
संस्थान के निदेशक डाॅ0 अजय कुमार ने कहा कि इस विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला के आयोजन से छात्रों को शिक्षा एवं कारपोरेट जगत के प्रख्यात व प्रतिष्ठित जनों के अनुभवों से सीख मिलेगी, जिससे उनके व्यावसायिक एवं व्प्यक्तिगत जीवन में प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। प्रख्यात वक्ता डाॅ0 बिनोद कुमार ने अपने व्यावसायिक जीवन के लम्बे अनुभवों एवं उनके मार्ग में आई रूकावटों एवं परेशानियों को छात्रों से साझा किया, जिससे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान व प्रेरणा मिली, इसके साथ-साथ छात्रों को कारपोरेट जगत की जटिलताओं व चुनौतियों के बारे में जानकारी भी प्राप्त हुई।
डाॅ0 बिनोद कुमार ने अपने व्यावसायिक जीवन में विभिन्न उद्योगों, एवं शिक्षाजगत से प्राप्त गहन अनुभवों को छात्रों से साझा किया और भविष्य में आने वाली बाधाओं की आशंकाओं एवं भय के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने अपने अनुभवों एवं ज्ञान को छात्रों से साझा करते हुए उन्हें जीवन में विफलता के भय से मुक्त होने हेतु प्रेरित किया, जो छात्रों को उनके व्यावसायिक जीवन के मार्ग को प्रशस्त करने में सहायक होगा।