आरडब्ल्यूए के चुनाव में सियासी नारों की गूंज
ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के Delta 1 में आरडब्ल्यूए के विभिन्न पदों के लिए 11 अगस्त 2019 को चुनाव होना है.जिसमें अध्यक्ष पद के लिए राकेश तिवारी और ऋषिपाल मैदान में हैं.जबकि महासचिव पद के लिए सतीश शर्मा और सीएन झा मैदान में हैं.वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए भी दोनों पक्ष से प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.साथ ही जिस तरीके से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, उसमें बैनर पोस्टर में सियासी नारे देखने को मिल रहा है.आम लोगों की माने तो उनका कहना है कि आज राष्ट्रवाद की विचारधारा से हर लोग जुड़ना चाहते हैं, इसी वजह से जो भी प्रत्याशी और प्रतिनिधियों का समूह चुनाव मैदान में है वह भरपूर तरीके से अपने आप को राष्ट्रवाद से जोड़ने की दिशा में प्रचार प्रसार कर रहे हैं.