धारा 370 हटाने के बाद अलर्ट जारी, शिक्षण संस्थानों को दिए गए दिशा-निर्देश, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर भी होगी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा। जम्मू कश्मीर पर किए गए फैसले के बाद कोई अप्रिय घटना न घटे इसको लेकर प्रशासन ने शहर में अलर्ट जारी कर दिया है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन, डायरेक्टर व डीन को लैटर जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शहर के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले कश्मीर के छात्रों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि जम्मू कश्मीर के फैसले को लेकर एहतियात के तौर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी थानों प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने- अपने क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखें। शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन को छात्र- छात्राओं पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि विशेष कर उन शिक्षण संस्थानों पर पुलिस की नजर है,जिनमें कश्मीर के छात्र- छात्राएं पढ़ रहे हैं। कॉलेज व विविद्यालय प्रबंधन को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि छात्र- छात्राओं में आपस में कोई मतभेद या लड़ाई झगड़ा न होने पाए। इस मुद्दे को लेकर यदि सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ पोस्ट करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।