कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटी , हिंदू युवा वाहिनी ने लड्डू बांटकर मनाई खुशी
ग्रेटर नोएडा : आज सही मायने में देश को आजादी मिली है. धारा 370 व 35A को हटाकर भाजपा ने देश व अपने पूर्व के सभी नेताओं के द्वारा भारत की जनता से किया गया वादा पूरा कर इतिहास रच दिया है . हिंदू युवा वाहिनी जनपद गौतम बुद्ध नगर जिला कार्यालय सेक्टर स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा जिला अध्यक्ष चैनपाल प्रधान के नेतृत्व में लड्डू बांटकर खुशी मनाई और बधाई दी . इस अवसर पर चैन्पाल प्रधान ने कहा सभी भारत वासियों को मोदी जी व अमितशाह जी को जिनकी साहस व दूदार्शिता से आज देश को इतनी बड़ी कामयाबी मिल सकी । आज काश्मीरी पंडितो व आमजनमानस के लिए दिवाली का माहौल है उन्होंने कितने कष्ट व यातनाये सही है, अब घर वापसी का रास्ता साफ हुआ । अब एक देश का संविधान , एक झण्डा , एक कानून का सपना साकार कर दिया. मोदी जी व अमितशाह जी को बहुत बहुत बधाई । इस मौके पर योगराज हिन्दू, सुशील ठाकुर, डॉ. अमित मावी, आजाद खटाना, सुनील भाटी, अमन भाटी, सतेंद्र नागर, मनीष भाटी, सुंदर चपरगड, रवि मुर्शदपुर, श्योराज घरबरा, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।