370 धारा खत्म होने के बाद ग्रेटर नोएडा भाजयुमो कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं मनाया जश्न, एक दूसरे को मिठाई खिला कर दी बधाई
ग्रेटर नोएडा: राज्यसभा में दिन भर के बहस के बाद जम्मू और काश्मीर के पुनर्गठन और धारा 370 हटाने का बिल पास हो गया . पक्ष में 125 और विपक्ष में मात्र 61 वोट पड़े . इधर भाजयुमो जिला कार्यालय अल्फा प्रथम में जिलाध्यक्ष अन्नू पंडित के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की ओर कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कश्मीर से धारा 370 हटाकर जो ऐतिहासिक कार्य किया है इसके लिए देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व देश के यसस्वी गृहमंत्री अमित शाह जी का ह्रदय से धन्यवाद। सारे देश में खुशी की लहर दौड़ रही है। चारो तरफ खुशियां मनाई जा रही है। कश्मीर से आतंकवाद खत्म कर खुशहाल कश्मीर की नींव रखने का काम किया गया है। अलगाववादियों व कश्मीर के क्षेत्रीय दलों ने कश्मीरियों के लिए कुछ काम नहीं किया है। जम्मू कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित राज्य घोषणा होने से विस्थापित कश्मीरी पंडितों की वापसी की राह आसान होगी। मोदीजी के कुशल नेतृत्व में कश्मीर खुशहाली के पथ पर अग्रसर होगा। देश की आजादी के बाद तुरंत यह काम होना चाहिए था लेकिन देश में वोटों की गंदी राजनीति की वजह से पूर्व सरकार यह फैसला न ले सकी। इस फैसले से युगों युगों तक कश्मीर में शांति स्थापित होगी।