राज्यसभा में आज सिर्फ जम्मू-कश्मीर पर चर्चा होगी
नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति ने एक बड़े फैसले के तहत आज सदन में अन्य सारी कार्यवाहियां रद्द कर दी हैं. आज सुबह 11 बजे से राज्यसभा में केवल जम्मू- कश्मीर पर ही चर्चा होगी. गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पर जवाब देंगे.
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती के बाद जम्मू कश्मीर में माहौल गर्म हो गया है. वहीं जम्मू कश्मीर के स्थानीय नेता इसका विरोध भी अपने-अपने तरीके से जाहिर कर रहे हैं.साथ ही यह मामला और भी उछाल में तब आया है जब आज वहां धारा 144 लगा दिया गया है.वहीं जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सुरक्षा व्यवस्था के आला अधिकारियों के साथ आपात बैठक करके सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया है.अब आज की राज्य सभा की जो कार्रवाई है इस पर पूरी देश की निगाहें जमी हुई है.