25 हज़ार का ईनामी लूटेरा गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 25 हजार रूपये का ईनामी लूटेरा गिरफ्तार। रोजा जलालपुर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से एक चेन, पीली धातु का एक छल्ला तथा एक अवैध तमंचा बरामद किया है।

बीते पांच मई को देर रात शाहबेरी के रहने वाले कृष्ण चन्द्र प्रसाद के घर पर पांच बदमाशों ने डकैती डाली थी। इस दौरान बदमाशों ने हथियार के बल पर कृष्ण चन्द्र प्रसाद व उनकी पत्नी को बाथरूम में बन्द कर घर से 05 अंगूठी , 02 चेन, सोने का हार , सोने की बाली, घडी तथा एक लाख 20 हजार रूप्ये लूटकर फरार हो गए थे। मामाले की जांच के दौरान चार बदमाशों को पुर्व गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शाहिद फरार चल रहा था।

नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति – जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य।

25 हजार रूपये का ईनामी लूटेरा वाछित अभियुक्त गिरफ्तार — दिनांक 03.08.2019 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये के ईनामी वाछित अभियुक्त को गौर संस मिक्चर प्लांट रोजा जलालपुर के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 चैन व पीली धातु का एक छल्ला व अवैध शस्त्र बरामद किये गये है।

अपराध का विवरण –
दिनांक 01.05.2019 की रात्रि में अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर (अन्य साथी पूर्व में गिरफ्तार) श्री कृष्ण चन्द्र प्रसाद नि0 शाहबेरी थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर के घर में घुसकर बुजुर्ग दंमपत्ति व घर में आये अन्य 02 बुजुर्ग दंमपत्ति रिश्तेदार को गन प्वाइन्ट पर लेकर बाथरूम में बन्द कर घर से 05 अंगूठी , 02 चैन , सोने का हार , सोने की बाली , घडी व 01 लाख 20 हजार रूपये लूटकर ले गये थे। जिसके सम्बनघ में थाना बिसरख पर मु0अ0स0 432/19 धरा 395/397/412 भादवि पंजीकृत किया गया था।

अभियुक्त का विवरण –
-शाहिद पुत्र सईद नि0 मौहल्ला पंजाबीयान कस्बा व थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर।

अभियोग का विवरण –
1. मु0अ0स0 432/19 धारा 395/397/412 भादवि थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर ।
2. मु0अ0स0 810/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर।

बरामदगी –
1. 01 चैन व पीली धातू का छल्ला।
2. 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस

मीडिया सेल
गौतमबुद्धनगर पुलिस

यह भी देखे:-

पुलिस ने तीन सट्टेबाज को दबोचा, चरस बरामद
नहर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
युवती को धक्का देकर मोबाईल  लूट 
नोएडा पुलिस ने सॉल्वर गैंग के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश
भू-माफिया यशपाल तोमर पर मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त
नोएडा में दिनदहाड़े मर्डर: युवक को बीच सड़क पर कार में गोलियों से भूना, पुलिस की चार टीम गठित
सूटेड बूटेड होकर पत्नी को साथ लेकर, चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले, अंतरराज्यीय चोरों के गैंग के ...
ऑटो चालक से मारपीट कर की लूट
इस मामले में निठारी कांड का आरोपी सुरेंद्र कोली बरी
महिला को आत्महत्या के लिए विवश करने वाला गिरफ्तार
इंजिनीयर कर रहा था बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न, पहुंचा हवालात
सवारी बन ऑटो में बैठे बदमाशों ने की चालक से लूट
बाइक व ऑटो की जोरदार भिड़त,बाइक सवार की मौत
विस्तृत खबर :  पकड़ा गया रवि नटवरलाल, चीनी नागरिकों के साथ कर रहा था हवाला कारोबार
युवती को कार में जबरन बैठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पिता से मोटी रकम ऐंठने के लिए बेटे की अपराधिक साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश