सिटी हार्ट अकादमी : तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में हुआ मेहंदी कॉम्पटीशन
ग्रेटर नोएडा : दादरी कटहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट एकेडमी में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, स्कूल की प्रधानचार्य श्रीमती रुचि भाटी जी ने बताया कि आज तीज के पर्व को सभी ने हर्षोल्लास से मनाया, सभी अध्यापिकाएं हरे रंग की वेशभूषा में सुसज्जीत होकर आयी, बच्चों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता कराई गयी, सभी लड़कियों ने बहुत सुंदर व अलग अलग तरीके से हाथो में मेहंदी लगाई, मेहंदी प्रतियोगिता में गौरी पंडित व सुमायला खान प्रथम, हीना प्रवीण द्वतीय व आल्या तृतीय रहे। सभी को प्रधानचार्य द्वारा पुरुस्कृत किया गया, सभी अध्यापिकाओं ने भी जमकर मस्ती की, किसी ने अपने नृत्य से तो किसी ने अपने गान से अपनी प्रस्तुति दी। सभी ने खुल कर तीज महोत्सव का आनंद लिया, व खूब मस्ती की। अंत मे सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने मिलकर पार्टी करी। इस दौरान सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे।