जगन्नाथ इंस्टीट्यूट : विधि विद्यार्थियों ने चलाया विधिक जागरूकता अभियान
ग्रेटर नोएडा : विधिक जागरूकता अभियान के कार्यक्रम के अंतर्गत जगन्नाथ इंस्टीट्यूटआयोग तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतम बुद्ध नगर, सचिव के आदेशो के अनुपालन में जगन्नाथ इंस्टीट्यूट , ग्रेटर नोयडा के विद्यार्थियों ने विधि विभागाध्यक्षा डॉक्टर पल्लवी गुप्ता के नेतृत्व में विधिक जागरूकता के अंतर्गत गांव घोड़ी बछेड़ा स्थित श्री गांधी इंटर कालेज मे विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के बारे में जागरूक किया,स्कूल ऑफ लॉ के विद्यार्थियों ने मूल अधिकारों के बारे में बताया और नाटक के मंचन से शिक्षा के अधिकार व समानता का अधिकार भी समझाया। इस मौके पर श्री सुनील जी, विद्यालय के असिस्टेन्ट प्रोफ़ेसर मानवेन्द्र सिंह, विग्नेश बालाजी ने बताया कि नुक्कड़ नाटक विद्यार्थियों को जागरूक करेगा और उनमें एक नवचेतना का विकास होगा।
जग्गनाथ इंस्टीट्यूट की विभागाध्यक्षा डॉक्टर पल्लवी गुप्ता ने विधिक जागरुकता को जन जन तक पहुचाने के लिए जगन्नाथ इस्टीट्यूट प्रतिबद्ध है और आगे भी इसी तरह जागरूकता अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर पैरा लीगल वॉलेंटियर श्री नरेंद्र शर्मा तथा विद्यालय के कपिल वार्ष्णेय, दुर्ग सिंह, भागीरथलाल, राजेन्द्र सिंह, प्रेमलता, प्रियंका शुक्ला, राजेश कुमार मौजूद रहे।