महिला शक्ति उत्थान मंडल ने कुछ इस अंदाज़ में मनाया हरियरी तीज का त्यौहार
ग्रेटर नोएडा : हरियाली तीज के मौके पर महिला शक्ति उत्थान मंडल ने उद्यान विभाग को मिठाई खिलाकर और ज्ञापन देकर स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए हानिकारक पेड़ों की समस्या हल करने की मांग की.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए जनता के सहयोगी से लाखों पेड़ लगवाये जा रहे है लेकिन दूसरी ओर अलग अलग वृक्षो के नाम पर बने सैकटरो में घरों के आगे स्वास्थ्य,पर्यावरण व भूजल स्तर के लिए अत्यंत घातक एल्सटोनिया के पेड़ लगा दिये है जिनके फूलों की दुर्गंध से दम घुटने लगता है और अस्थमा, सांस जैसी बीमारी बुजुर्गों के लिए जानलेवा हो सकती है विभिन्न संगठनों द्वारा बार बार इन वृक्षों को हटाने की मांग पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई और खुद से काटने पर भारी जुर्माना लगा देते हैं.
संस्था की महिलाओं का कहना था कि प्राधिकरण चाहें न हटाये लेकिन जो अपने घर के आगे से इन पेडों को हटाकर दूसरे अच्छे पौधे लगाने चाहे उन्हें इसकी अनुमति प्रदान करें वरिष्ठ प्रबंधक वी पी सिह ने अगले हफ्ते महिलाओं व वन विभाग के साथ मिलकर मीटिंग कर इस समस्या का कारगर उपाय करने का आश्वासन दिया . प्रतिनिधि मंडल में शीतल गोयल,संगीता सक्सेना, सुनीता तिवारी,बीना अरोरा,सरोज तोमर, सुजाता सिन्हा, गुड्डी वर्मा,रूपा गुप्ता, शुभ्रा जी, आदि महिलाए मौजूद रही .