नहर में डूबे छात्र का शव मिला
ग्रेटर नोएडा। मंगलवार को मसूरी थाना क्षेत्र में कुशलिया के जंगल में डासना रजवाहे नहर मे नहाने गए दो छात्रों में से एक छात्र निखिल सचान का शव बादलपुर थाना क्षेत्र स्थित एक नहर में मिला है। दूसरें छात्र का शव मंगलवार को ही घटनास्थल से कुछ दूर पर ही मिल गया था। जबकि निखिल का शव नही मिला था।
उल्लेखनीय है कि कानपुर के रहने वाले निखिल सचान गाजियाबाद में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे। मंबलवार को वह अपने के दोस्त के साथ डासना रजवाहे स्थित एक नहर में नहाने चले गए। इस दौरान नहर में बहाव तेज होने की वजह से दोनों पानी में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था की दोनों युवक गहरे पानी में डूबने लगे। काफी देर तक हाथ-पांव पीटते रहे, लेकिन पानी से निकलने में सफल नहीं हो सके और बह गए। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक शव तो बरामद कर लिया था जबकि निखिल का शव नही मिला था। वहीं घटनास्थल पर पुलिस को एक दिल्ली में नंबर की कार मिली थी। जिसमें दोनों युवको का मोबाइल आर निखिल का आईडी कार्ड बरामद हुआ था। बादलपुर थाना प्रभारी ने बातया कि छात्र के परिजन और मसूरी थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है।