बीपीटी की छात्रा ने जहर खाकर की ख़ुदकुशी
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीटा 1 सेक्टर स्थित एक पीजी में बीपीटी का कोर्स कर रही छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है .
एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह ने बताया आज दोपहर 4 बजे बीटा- 2 पुलिस को कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा से सूचना मिली कि पीजी में रहने वाली छात्रा को BROUGHT DEAD लाया गया है . मौके पर छानबीकरने पहुंची पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे उसने लिखा है वो खुद अपने मौत की जिम्मेवार है. नोट के ऊपर एक मोबाईल नंबर लिखा गया हैजो उसके दोस्त का बताया जा रहा है . एसपी ने बताया मृतिका छात्रा सपना दनकौर के अट्टा गुजरान गाँव की रहने वाली थी और यहाँ रहकर शारदा विश्विद्यालय से बीपीटी का कोर्स कर रही थी . फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सुचना दे दी है . सारे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है .