शाहबेरी में अवैध ईमारत खड़ा करने वाले बिल्डरों पर लगेगी रासुका
शाहबेरी में अवैध निर्माण कर रहे बिल्डर्स पर जिला प्रशासन ने अपनाया सख्त रुख, डीएम बीएन सिंह ने बैठक कर लिए महत्वपूर्ण निर्णय, स्टाम्प विभाग से मंगवाई गयी रिपोर्ट, पिछले 5 वर्षों में 30 बिल्डर्स ने बेचे है 5 से अधिक फ्लैट, फ्लैट की बिक्री में पाई गई अवैधानिक व धोखाधड़ी, चिन्हित किये गए 30 बिल्डर्स पर पिछले साल में 13 केस दर्ज कराए गए, सभी 30 बिल्डर्स पर लगाया गया गैंगस्टर, बचे हुए बिल्डर्स पर एक सप्ताह के अंदर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी कराएंगे एफआईआर दर्ज, सभी बिल्डर्स की चल अचल संपत्ति 14ए की कार्यवाही करते हुए की जाएगी अटैच, बाहर के जनपदों की संपत्ति को अटैच कराने के लिए लिखेंगे जिला अधिकारियों को पत्र, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एक एजेंसी से भवनों की गुणवत्ता की कराएगा जाँच, जिला व पुलिस प्रशासन करेगा पूरा सहयोग, जाँच के बाद भवनों पर लिया जाएगा निर्णय, जिन बिल्डिंग्स को धारा 10 का नोटिस दिया जा चुका है उनपर जल्द की जाएगी कार्यवाही, प्राधिकरण शाहबेरी के बायर्स को बुलाकर जानेगा उनकी स्तिथि व कराएगा कार्यवाही से अवगत, जल्द ही बिल्डर्स पर की जाएगी रासुका की कार्यवाही।