शौख पूरा करने के लिए छात्र करने लगे लूट, पकड़े गए

ग्रेटर नोएडा। बीटा- टू कोतवाली पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके दो साथी फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक बीटेक का और दूसरा बीफार्मा का छात्र है। साथ ही रिश्तेदार के साथ मिलकर ठेकेदारी भी करता है। बीटेक छात्र के पिता दिल्ली पुलिस में नौकरी करते हैं। इनके पास से लूट के दो हजार रूपये, एक लग्जरी कार व लोहे की राड बरामद हुई है। विरोध करने पर हमला कर देते थे। पुलिस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।

बीटा-टू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि कार सवार चार बदमाशों ने यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट के पास एक ट्रक चालक को ओवरटेक कर रोक रखा है। लूट की आशंका पर पुलिस अलर्ट हो गई। क्षेत्र में गश्त पर निकली पीसीआर मौके पर पहुंची तो कार सवार बदमाश भागने लगे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को धर दबोचा, जबकि दो फरार हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमन निवासी गांव थोरा व कौशेन्द्र निवासी गांव नगला भटौना रबूपुरा के रूप में हुई है।

एसएचओ ने बताया कि पकड़ा गया अमन ग्रेटर नोएडा स्थित एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है, जबकि कौशेंद्र बीफार्मा .कौशेन्द्र अपने मामा के साथ मिलकर कंस्ट्रक्शन का काम भी करता है। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार अभियुक्त व उनके साथी लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। रविवार सुबह ही एक ट्रक चालक से पांच हजार रूपये लूट थे। ट्रक चालक से लूटे गए पांच हजार रूपये में से दो हजार रूपये पुलिस ने बरामद किया है। पूछताछ में पता चला है कि मौके से फरार दो साथी शातिर लुटेरे हैं। एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालकों से नगदी लूटने के साथ ही कार में लिफ्ट देकर भी लूटपाट करते थे।

यह भी देखे:-

पांच जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीच सड़क पर चाक़ू मार पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, खुद को भी किया घायल 
इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले  गैंग के दो गिरफ्तार
पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ बदमाश
एक्शन में आबकारी विभाग, ओवरटिंग के आरोप में दो विक्रेता गिरफ्तार 
परिवार घूमने गया विदेश, पीछे से चोरों ने खंगाल दिया पूरा घर
बायर्स का  पैसा हड़पने के आरोप में बिल्डर गिरफ्तार 
महिला पर तमंचा ताना दी जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश : पुलिस मुठभेड़ में ईनामी डकैत ढेड़ , बाल-बाल बचे एसएसपी -एसपी
कंपनी से लैपटॉप चोरी करने के आरोप में गार्ड गिरफ्तार
हथियार के नोंक पर छात्र से मोबाईल व लैपटॉप लूट
मॉल में चल रहे हो हुक्का बार का भंडाफोड़, 20 युवक -युवतियां पकड़े गए
ब्रांडेड कंपनियों के नाम से नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, मालिक सहित 4 गिरफ्तार
रणदीप भाटी गैंग के सदस्यों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2 सक्रिय सदस्यों की करोडों की संपत्ति पुलिस न...
एटीम कार्ड व पैसे लूटने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार
लापता शख्स की मिली लाश, हत्या की आशंका