‘विचार प्रवाह’ में गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्र भी शामिल
नोएडा: यहाँ के सेक्टर 39 स्थित राजकीय स्नाकोत्तर डिग्री कॉलेज में श्री मुरारी लाल माहेश्वरी स्मृति राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस वाद विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक था ‘विचार प्रवाह’। विचार प्रवाह में 40 अलग अलग कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।
विजेताओं की सूची में ग्रेटर नोएडा की गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के दो छात्रों ने भी अपनी जगह बनाई। तीसरे नंबर पर रुद्राक्षी भट्ट और चौथे नंबर पर शोएब खान ने अपनी जगह अगले राउंड के लिए पक्की कर ली है। बता दें कि अब ये प्रतिभागी दूसरे राउंड यानी मंडल स्तर पर अपनी प्रस्तुति देंगे और जिला स्तर के विजेताओं से मुकाबला करेंगे।
सुबह 11 बजे से शुरू हुई विचार प्रवाह प्रतियोगिता का विषय ‘ सोशल मीडिया पर प्रतिबंध देश हित में ज़रूरी है ‘ था। बता दें कि प्रथम विजेता को 5000 रुपए, दूसरे स्थान के प्रतिभागी को 3000 रुपए और तीसरे स्थान के प्रतिभागी को 2000 रूपए एवं चौथे और पाँचवे स्थान 1000 रुपए का इनाम दिया गया ।